बस्ती में अत्याधुनिक सुविधाओं से समृद्ध होटल क्लार्क्स इन का भव्य उद्घाटन-Grand inauguration of Hotel Clarks Inn

होटल क्लार्कइन बेहतर सुविधा के साथ अभिव्यक्ति का सशक्त मंच बने-डा0 राकेश श्रीवास्तव
    बस्ती। बस्ती में अत्याधुनिक सुविधाओं से समृद्ध होटल क्लार्क्स इन का भव्य उद्घाटन हुआ। सुभाष चौक निकट फौव्वारा चौराहा स्थित इस होटल का उद्घाटन क्वाटंम वलर्ड के चेयरमैन उद्योगपति डा. राकेश श्रीवास्तव की माता श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया। पत्रकारों से  बातचीत में राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह होटल उनके पिता स्वर्गीय रमेश चन्द्र श्रीवास्तव का सपना था, इसे पूरा करने में वक्त लगा। उन्होंने कहा कि  इस होटल का निर्माण केवल धन कमाने के उद्देश्य से नहीं किया गया है। पूरा प्रयास होगा कि बेहतर सुविधा के साथ ही होटल क्लार्कइन अभिव्यक्ति का सशक्त मंच बने।
    पत्रकारों से विस्तार से बातचीत में उद्योगपति डा. राकेश श्रीवास्तव, ई. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि क्वांटम गु्रप भारत समेत दुनिया के अनेक देशों में होटल कारोबार के साथ ही आई.टी. के क्षेत्र में सक्रिय है और कन्सलटेन्सी सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे नई पीढी तकनीक के नये स्वरों को समझे और अपना इच्छाओें का आकाश छू सके।
    उन्होंने कहा कि बस्ती, सिद्धार्थनगर उनकी जन्म भूमि है और वे अपनी माटी, संस्कृति से जुडा रहना चाहते हैं। इस मिट्टी और पूर्वजों के आशीर्वाद का फल है कि क्वांटम गु्रप उपलब्धियों के साथ ही मानव सरोकारों के सृजन से जुड़ा हुआ है। परस्पर समन्वय, ज्ञान का आदान प्रदान, करूणा, प्रेम, मैत्री हमारी पूंजी है। उन्होंने कहा कि होटल क्लार्कइन में इसकी झलक सदैव दिखायी पड़ेगी। यह हमारे परिजनों के इच्छा से जुड़ी इमारत नहीं वरन विचारों का भवन है।
  
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ंगोष्ठी, वैचारिक विमर्श, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उनका सहयोग निरन्तर मिलता रहेगा। इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब बस्ती को 7 ए0सी0 की सौगात भी दिया। जिसका पत्रकारों ने स्वागत किया।

और नया पुराने