अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत घरों/भवनों पर सोलर रूफटॉप पावर प्लांट की स्थापना हेतु निर्धारित लक्ष्य के प्रगति की गहन समीक्षा की।
बैठक में परियोजना अधिकारी यूपी नोएडा ने बताया कि शासन द्वारा पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना अंतर्गत जनपद अंबेडकर नगर में 11000 घरों पर सोलर पावर प्लांट लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने जनपद में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति एवं अधिक से अधिक घरों पर सोलर रूफटॉप पावर प्लांट की स्थापना हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरुक एवं प्रेरित कर अपने-अपने विभाग से संबंधित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत एवं समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत को इस योजना से संबंधित विद्युत उपभोक्ताओं एवं संबंधित वेंडरों समन्वय स्थापित करते हुए सुगमता से समस्त प्रक्रियाओं को पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपने-अपने विभाग से संबंधित सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट की स्थापना हेतु कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के द्वारा सरकार उपभोक्ता को सब्सिडी प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा से सौरीकरण करने और बिजली बिल को कम करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना संचालित की गई है, जिसमें सोलर आरटीएसध्पावर प्लांट की स्थापना पर अनुदान उपलब्ध है साथ ही सोलर आरटीएस से प्राप्त विद्युत मुफ्त है।जिलाधिकारी के कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना और घरेलू बिजली खर्च में कमी लाना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सौर क्रांति का हिस्सा बने! इस योजना के लाभार्थियों को बिजली बिलों में बचत होगी, खाली छत का बेहतर उपयोग होगा, न्यूनतम मेंटेनेंस, भीषण गर्मी से भी छत के तापमान में कमी रहेगी, कार्बन उत्सर्जन में कमी का लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु pmsuryaghar.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी टांडा, उप जिलाधिकारी आलापुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं समस्त वेंडर उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश