जिलाधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण, दिये निर्देश -D. M. inspected the cowshed and gave instructions

बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड साऊंघाट के ग्राम मझौवा जगत में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला पंजिका का अवलोकन किया। गौशाला में कुल 80 पशु पाये गये। गौशाला के चारों ओर पिलर बनाकर तार से बाउण्ड्री की गयी है। बड़े व छोटे पशुओं के लिए अलग-अलग टिन शेड व चारा खाने की हौदी बनी हुई मिली। पशुओं के हरे चारे के लिए चरी बोयी गयी है। पानी पीने के लिए टंकी बनी है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि परिसर में छायादार वृक्ष नहीं लगाये गये हैं इसके अतिरिक्त पशुओं के आने जाने के लिए मार्ग भी नहीं बनाये गये हैं। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिया कि पशुओं के आने-जाने के लिए खडण्जा मार्ग व छाया के लिए गौशाला परिसर में छायापार वृक्ष यथाशीघ्र लगवाये जायें। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

और नया पुराने