बस्ती से बड़ी खबर....दो पूर्व विधायकों समेत 6 को तीन साल की सजा -Big Breking from Basti... 6 including two former MLAs sentenced to three years imprisonment

बस्ती। बस्ती की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल, पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह समेत 6 लोगों को 3 साल की सजा सुनाई है। मामला 3 दिसम्बर 2003 में एमएलसी चुनाव की मतणगना के दौरान तत्कालीन जिलाधिकारी अनिल कुमार से अभ्रदता ओर मारपीट से जुड़ा है। इस दौरान मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के साथ अभद्रता हुई थी। मामले में संजय प्रताप जायसवाल, आदित्य विक्रम सिंह, महेश सिंह, र्त्यम्बक पाठक, अशोक सिंह और इरफान शामिल हैं। र्त्यम्बक पाठक और महेश सिंह पूर्व में ब्लाक प्रमुख भी रह चुके हैं। यह विवाद उस समय हुआ जब आदित्य विक्रम सिंह की पत्नी कांचना सिंह और मनीष जयसवाल एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी थे।  चुनाव में मनीष जायसवाल विजयी हुए थे, जबकि कंचना सिंह की मुकदमे के दौरान मृत्यु हो चुकी है।
    इस सम्बन्ध में शासकीय अधिवक्ता रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि लोअर कोर्ट के फैसले को एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरकरार रखा है। अब सभी दोषी हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं। यह मामला वर्षों से लंबित था, जिस पर अब फैसला आया है।

और नया पुराने