अंबेडकरनगर को 47वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना सौभाग्य की बात- DM

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर बैठक
अंबेडकरनगर। आगामी 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल हवाई पट्टी के गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक की जिसमें  कार्यक्रम से जुड़े समस्त अधिकारी मौजूद रहे
    जिलाधिकारी और राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि इतने बड़े खेल की मेजबानी जनपद को मिलना सौभाग्य की बात है, पूरे हिंदुस्तान के हैंडबॉल खिलाड़ी यहां आ रहे हैं, उनका अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा ,बताते चलें की इस प्रतियोगिता के उद्घाटन हेतु यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन प्रस्तावित है इसको लेकर बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई जिसमें मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर उद्घाटन और स्वागत कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई आयोजन सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह खेल से संबंधित ब्यौरा प्रस्तुत किया और तकनीकी बिंदुओं की जानकारी दिया बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि मुख्यमंत्री जी आते है तो 1100 से अधिक विकास परियोजनाओं  का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अधिकार पत्र भी सौंपा जाएगा।बैठक में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल ने कहा कि खेल का आयोजन बहुत ही अच्छे तरीके से कराना है।
  बैठक में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) डॉ सदानंद गुप्ता,अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत कुमार,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी,उपजिलाधिकारी अकबरपुर,परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार, बीएसए भोलेंद्र प्रताप, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सौरभ सिंह ,अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका अकबरपुर बीना सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने