बस्ती। फल उद्यान वाकिंग पार्क में फीस बढ़ोत्तरी का नागरिकों ने विरोध किया है। मनमाने तरीके से उद्यान वाकिंग पार्क में फीस बढ़ोतरी को लेकर वहाँ टहलने आने वाले नागरिकों ने विरोध कर वहां के अधिकारियों से मिलकर तत्काल फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की,और विरोध प्रदर्शन किया।
जिला उद्यान विकास समिति के सदस्य जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा कि सुविधा के नाम पर यहां पर कुछ नहीं है दो माह पूर्व समिति की बैठक हुई थी, उस बैठक में जब यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया कि शुल्क बढ़ाया जाये तो उस मैंने आपत्ति दर्ज कराई थी और कहा था कि सुविधा के नाम पर उद्यान में कुछ नहीं है वॉकिंग ट्रैक टूटी हुई है, शौचालय की सफाई नहीं है शौचालय हमेशा बंद रहता है ,प्रकाश की व्यवस्था नहीं है, बंदरों का आतंक है जिससे कई बार लोग घायल हो चुके हैं, ओपन जिम में कई इंसुमेंट टूटे हुए है, एक्सरसाइज इंस्ट्रूमेंट का अभाव है। शुल्क न बढ़ाया जाए और अगर बढ़ाया जाए तो इन सब सुविधाओं को पहले दे दिया जाए फिर बढ़ाया जाए। इस पर बोर्ड की सहमति बन भी गई थी। लेकिन बिना सुविधा दिए ही एक अप्रैल 2025 से शुल्क बढ़ाया जा रहा है जो निंदनीय है और बस्ती शहर के सभ्रांत नागरिकों पर जबरदस्ती थोपने के बराबर है। इसका हम विरोध करते हैं और इसके लिए हम जिला उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त बस्ती से मिलकर ज्ञापन देंगे। उद्यान पार्क में लगभग 200 से 300 लोग प्रतिदिन टहलने आते हैं ऐसे में इन सभी ने विरोध दर्ज किया और कहा के बिना सुविधा के शुल्क बढ़ाना ठीक नहीं है। अभी यह शुल्क 5 रूपये है इसे बढ़ाकर 10 रूपये किया जा रहा है। जिसका हम सभी विरोध कर रहे हैं।विरोध करने वालों में पुनीत ओझा, अजय श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, अवधेश गुप्ता, शिवजी चौधरी, ओमकार पांडे अजीत सिंह, अभिनव पांडे, आशीष श्रीवास्तव, सुनील सिंह, जोगिंदर चौधरी, उमेश उपाध्याय आशीष श्रीवास्तव गणेश श्रीवास्तव शिवराम चौधरी डॉ बी एल सिंह, मेराज अहमद, बीएन सिंह, अनिल कुमार सहित कई लोगों मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल