छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा और संस्कार देने के लिए विद्यालय परिवार संकल्पित- सानू एंटोनी -The school family is determined to provide better education and values ​​to the students - Sanu Antony

प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित
छात्रों को बेहतर शिक्षा और संसाधन के साथ अनुकूल वातावरण देने की दिशा में प्रयास निरन्तर जारी-संजीव पाण्डेय
बस्ती। मंगलवार को प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक अपने पाल्यों को लेकर विद्यालय में आये।
       विद्यालय की प्रवंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजित इस शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में प्ले-वे से लेकर 11वी तक के छात्रा-छात्राओं के अभिभावकों को उनके पाल्यों के शैक्षणिक स्थिति और शिक्षण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
        इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा और संसाधन के साथ अनुकूल वातावरण देने की दिशा में प्रयास निरन्तर जारी हैं। छात्रां को गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ उनके शैक्षणिक विकास के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। विद्यालय में सुसज्जित लैब है जहां शिक्षक छात्रों की प्रतिभा को निखार रहे हैं। उन्होंने बताया कि कमजोर छात्रों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बेहतर शिक्षा का ही परिणाम है कि छात्रों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है उसी के अनुरूप क्लास रूम की संख्या भी बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतरें।
       प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कि  छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा और संस्कार देने के लिए विद्यालय परिवार संकल्पित है। समय-समय पर अभिभावकों से राय ली जाती है और उनके महत्वपूर्ण सुझावों को अमल में लाया जाता है जिससे कोई कमी न रहे। कहा कि विद्यालय में प्रवेश निःशुल्क हैं और कापी, किताब में 50 प्रतिशत तक की छूट दिया जा रहा है लगभग 500 बच्चों ने प्रवेश ले लिया है। उन्होंने कहा कि एकेडमी में सरकार की गाइडलाइंस का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है। नए सत्र प्रवेश प्रक्रिया लगातार जारी है।  

और नया पुराने