डीएम रवीश गुप्ता ने कम्पोजिट विद्यालय डारीडीहा का किया औचक निरीक्षण- DM Ravish Gupta did surprise inspection of Composite School Daridiha

डीएम ने पूछे प्रश्न तो बच्चों ने दिए संतोषजनक उत्तर
बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड सदर के कम्पोजिट विद्यालय डारीडीहा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित रहें, जिसमें 08 सहायक अध्यापिका, 02 अनुदेशिका, 03 शिक्षामित्र (पुरूष) 01 शिक्षामित्र (महिला) है। उक्त विद्यालय मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के रूप में चयनित है।
      निरीक्षण के दौरान उन्होने कक्षा-8 की छात्राओं से न्यूट्रॉन, इलेक्ट्रॉन व प्रोट्रॉन परमाणु व कक्षा-7 की छात्रा से हिन्दी विषय के बारे में पूछा। छात्राओं द्वारा सन्तोषजनक उत्तर दिया गया। उन्होने मध्यान्ह भोजन में बनी रोटी व सब्जी को चख कर देखा और गुणवत्ता ठीक पाया। विद्यालय में पुस्तकालय, विज्ञान लैब, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट कक्ष आदि का अभी कार्य प्रस्तावित है। उन्होने कार्यदायी संस्था से यथाशीघ्र योजना बनाकर कार्य प्रारम्भ करने को कहा।

और नया पुराने