दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति एवं अन्य कार्यों हेतु संशोधित समय सारिणी

बस्ती। वित्तीय सत्र 2024-25 हेतु अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) व अन्य कार्यो हेतु संशोधित समय सारिणी निर्गत है।
      उक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि आगामी 01 से 02 मार्च 2025 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के स्तर से पाठ्यक्रमों में स्वीकृत सीटों के सापेक्ष लॉक त्रुटिपूर्ण सीटों की संख्या को रिसेट के उपरांत शिक्षण संस्था द्वारा सीटों की सही संख्या को डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक एवं 03 से 04 मार्च 2025 तक विश्वविद्यालय/ एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा एडिट किये गये सीटों की संख्या की प्रमाणिकता को चेक करके सही होने पर डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करके लॉक किया जायेंगा। उन्होने बताया कि 05 से 06 मार्च 2025 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा विश्वविद्यालय/ एफिलियेटिंग एजेंसी स्तर से लॉक की गयी सीटों की संख्या की प्रमाणिकता को चेक करके डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक, 10 से 12 मार्च 2025 तक विश्वविद्यालय/ एफिलियेटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) द्वारा वास्तविक छात्रों की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापन व अपात्र छात्र को ब्लॉक करना तथा 13 से 17 मार्च 2025 तक जनपदीय छात्रवृत्ति  स्वीकृति समिति द्वारा छात्रों के डाटा पर निर्णय करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक किया जायेंगा।
      उन्होने बताया कि 19 मार्च 2025 तक जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर एन०आई०सी० की राज्य इकाई से माँग सृजित कराना तथा 22 मार्च 2025 तक जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से छात्र/छात्राओं के आधार सीडेड/एन०पी०सी०आई० से मैप्ड बैंक खातों में धनराशि अन्तरित किया जायेंगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।  

और नया पुराने