नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लिए 8 फरवरी तक करें आवेदन -Apply for Rashtriya Swayamsevak through Nehru Yuva Kendra by 8th February.

अम्बेडकर नगर। भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग के द्वारा राष्ट्रीय युवा कोर योजना के अन्तगर्त युवाओ को भारत सरकार के डिजिटल कृषि मिशन को क्रियान्वित करने तथा स्वयंसेवक समूहों में संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामथ्र्य को सुदृढ़ करने में सहयोग करने हेतु युवाओं की सहभागिता करना चाहती है। जिसके लिए जनपद के युवाओ का राष्ट्रीय स्वयंसेवक के रुप में चयन हेतु नेहरू युवा केन्द्र, अम्बेडकर नगर द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। 
      चयनित राष्ट्रीय स्वयंसेवक को स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद, अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों/जागरुकता  कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिए कहा जा सकता है। जिसके लिए अधिकतम तीन माह तथा न्यूनतम 15 दिन के लिए कुल मिलाकर रु. 5000/- प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा। यह न तो कोई वेतनभोगी रोजगार है और न ही इससे स्वयंसेवक विधिक रुप से सरकार से किसी प्रकार के रोजगार का दावा करने का अधिकारी नहीं होगा।
       नेहरू युवा केन्द्र अम्बेडकर नगर की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मीनू बोहरा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लिए चयन हेतु युवा न्यूनतम शिक्षा कम से कम स्नातक की शिक्षा  प्राप्त कर रहे हों या स्नातक या स्नातकोत्तर हो तथा आयु - दिनांक 01 जनवरी  2025 को 18 से 29 वर्ष के बीच होने चाहिए। विभाग की वेबसाइट http://www.nyks.nic.in पर योजना का विवरण, आवेदन प्रपत्र दिया गया है तथा इच्छुक युवा नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय में  08 फरवरी, 2025 तिथि तक आवेदन कर सकते है।
और नया पुराने