‘सहज मार्ग‘ के अन्तर्गत ग्रामीण स्तर पर ‘एकात्मक अभियान’ 30 अप्रैल तक संचालित- Under ‘Sahaj Marg’, ‘unitary campaign’ at rural level will be conducted till 30th April.

बस्ती। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं मिशन हार्टफुलनेस इन्स्टीट्यूट रामचन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में पूज्य बाबूजी महाराज की 125वीं जयन्ती के अवसर पर ‘‘सहज मार्ग‘‘ के अन्तर्गत ग्रामीण स्तर पर ‘‘एकात्मक अभियान‘‘ 30 अप्रैल 2025 तक संचालित है।
     उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया है कि मिशन हार्टफुलनेस इन्स्टीट्यूट रामचन्द्र के स्थानीय स्वयं सेवको के सहयोग से योग, तनाव मुक्ति एवं ध्यान, प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु मूलभूत कृषि तकनीकी का उपयोग करते हुए विशेष प्रशिक्षण सत्र तथा बच्चों के सम्पूर्ण संज्ञानात्मक विकास हेतु सरल विधिया/तकनीकी का आयोजन किया जाना है।
     उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संस्था के जोनल कोआर्डिनेटर/स्वयं सेवको से सम्पर्क कर उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन सुनिश्चित करायें तथा तत्संबंधी आख्या संस्कृति अनुभाग, उ0प्र0 शासन के निर्धारित प्रारूप पर एवं कार्यक्रमों की प्रतिदिन की फोटोग्राफ पर्यटन अधिकारी को ई-मेल dtcbbst@gmail.com पर उपलब्ध करायें।
और नया पुराने