बस्ती में कुश्ती महादंगल का आयोजन 26 को, कई प्रदेशों के पहलवान दिखायेंगे दमखम- Wrestling Mahadangal will be organized in Basti on 26th, wrestlers from many states will show their strength.

तिलकपुर स्थित आस्थाधाम बाबा जागेश्वर नाथ शिव मन्दिर परिसर में होगा विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन
पूर्व भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी करेंगे शुभारम्भ
ब्रह्मदेव कुश्ती अखाड़े खजनी के निर्देशन में हो रहा यह आयोजन होगा रोमांचकारी-डा0 रोहन दूबे

बस्ती। बस्ती में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रदेशों के योद्धा अपना दमखम दिखायेंगे। एस पी ऑटोव्हील्स व टाटा मोटर्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले महायोद्धा दंगल को लेकर प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ0 रोहन दूबे ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर तिलकपुर स्थित प्रमुख आस्थाधाम बाबा जागेश्वर नाथ शिव मन्दिर के विशाल मेला परिसर मे 26 फरवरी को विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही प्रशासन भी व्यवस्थाओं का लगातार जायजा ले रहा है।
       उन्होंने बताया कि विशाल कुश्ती दंगल कार्यक्रम का शुभारंभ 26 फरवरी दिन बुद्धवार को को दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि असम प्रभारी पूर्व भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर एस पी ग्रुप के संस्थापक और संरक्षक एस पी दूबे की विशेष उपस्थिति रहेगी।
     बताया कि इस कुश्ती दंगल आयोजन की अध्यक्षता संजय दास जी महाराज, हनुमानगढ़ी अयोध्या करेंगे। महायोद्धा दंगल में पहलवान सौरभ कुमार एशिया चैंपियन, भारत केसरी शनिराज सिंह, राष्ट्रीय पहलवान ज्ञान सहित दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, अयोध्या, खजनी के जाने-माने पहलवान दंगल में सम्मिलित होंगे और अपना दमखम दिखायेंगे। एस पी ऑटोव्हील्स के निदेशक आशीष दूबे के निर्देशन में हो रहे इस कुश्ती दंगल के विषय मे बताते हुए डॉ रोहन दूबे ने कहा कि इस वर्ष आयोजन को वृहद रूप दिया गया है शांतिपूर्ण व भव्य तरीके से दंगल कराने के लिए एक बड़ी टीम कार्य कर रही है। यह दंगल पिछले वर्ष से अधिक बड़ा होगा।
     उन्होंने कहा कि ब्रह्मदेव कुश्ती अखाड़े खजनी के निर्देशन में हो रहा यह आयोजन बड़ा ही रोमांचकारी होगा। इस महा दंगल में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती लड़ने वाले पुरुष व महिला पहलवान आ रहे हैं।
     प्रेस वार्ता के दौरान समाजसेवी डा0 वी के वर्मा, पंकज त्रिपाठी, भोलानाथ चौधरी आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने