डिजिटल लाइब्रेरी, रिवर फ्रन्ट के साथ नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्य होंगे तेज- अंकुर वर्मा -With the additions of Digital Library and River Front, development works in the municipal area will accelerate - Ankur Verma

बस्ती। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि भाजपा सरकार में विकास के अनेक कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी, रिवर फ्रन्ट के साथ ही अनेक प्रस्तावों पर शीघ्र स्वीकृति के बाद कार्य कराये जायेंगे।
      कहा कि से मालवीय रोड का काफी दिनों से निर्माण नहीं हो पा रहा था जो पूरा हुआ। निरन्तर विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। बताया कि नगर पालिका के विस्तार और गांवों को सम्बद्ध किये जाने का मामला लम्बित है जिसे शीघ्र लागू कराया जायेगा।
      पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये अंकुर वर्मा ने कहा कि शहर की जनता ने जिस विश्वास के साथ सेवा का अवसर दिया है उस पर वे खरा उतरेंगे। शहर में प्रकाश, पेयजल, सडक, नाली, खण्डजा आदि का चरणबद्ध ढंग से निर्माण कराया जा रहा है। 

और नया पुराने