नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, अलाव जलाने और कंबल वितरण के दिए निर्देश -Urban Development Minister A.K. Sharma inspected night shelters, gave instructions for lighting bonfires and distributing blankets.

लखनऊ। जनवरी माह के शुरू होते ही ठंड बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही गलन हवा के चलने और बढ़ रही है। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने लखनऊ  के विभिन्न स्थानों का आकस्मिक दौरा किया और रैन बसेरों तथा ठंड से बचाव की सुविधाओं का निरीक्षण किया। मंत्री श्री शर्मा ने सबसे पहले 14 कालिदास आवास से निकलकर जोन 02 के चारबाग बस स्टेशन पर स्थित अस्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण किया। इस रैन बसेरे में कन्नौज, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, रायबरेली और अन्य स्थानों से आए 10 लोग आश्रय लिए हुए थे। इसके बाद उन्होंने मिल रोड, ऐशबाग में बने स्थाई रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया, जहां 25 लोग रुके हुए थे। इन रैन बसेरों में इलाज कराने के लिए आए लोग भी आश्रय ले रहे थे।मंत्री श्री शर्मा ने रैन बसेरों में रहने वाले लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरा में ठहरे लोगों को चाय और बिस्किट दिए और जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए। मंत्री जी ने रैन बसेरों में जल रहे अलाव और वहां की व्यवस्था से संतुष्टि व्यक्त की और कार्यदाई संस्था 'बदलाव' की सराहना की।
     निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने सहायक नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों के लिए पर्याप्त कंबल, गरम कपड़े, गुनगुना पानी, गर्म चाय और भोजन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं और रैन बसेरों में सुरक्षा और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
    नगर विकास मंत्री ने सभी नगर निकाय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि किसी भी व्यक्ति को खुले में सोने को मजबूर न होने दिया जाए। उन्होंने चौराहों, बाजारों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों के पास अलाव जलाने की व्यवस्था करने की बात कही और रात्रि में खुले में सोने वाले लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाने का निर्देश दिया।

और नया पुराने