टीएसआई जय बहादुर यादव ने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध किया जागरूक
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वालन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मीनू बोहरा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का मोमेंटो एवं साल प्रदान करके स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में जय बहादुर यादव, टीएसआई ने यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक हफ्ते के अंतर्गत जनपद अंबेडकर नगर में लगभग 6 मौते हो गई हैं जो यातायात की जानकारी नहीं होने के कारण अथवा लोगों के द्वारा हेलमेट नहीं पहनने के कारण हुआ है। सड़क सुरक्षा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी टीएसआई द्वारा दी गई।
देवेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी नगर यातायात अम्बेडकर नगर द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र का यह कार्यक्रम आज के युग में बहुत ही बहुत ही महत्वपूर्ण है आए दिन सड़क सुरक्षा की जानकारी न होने पर लोगों की मौतें हो रही है हम सभी को हेलमेट पहनना चाहिए तथा सीट बेल्ट भी लगाना चाहिए इससे दुर्घटनाओं के ऊपर अंकुश लगता है। नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मीनू बोहरा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान किया और कहा कि टीएसआई के माध्यम से सभी 25 युवाओं को 17 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक इनकी देखरेख में प्रशिक्षण दिया जाएगा और नगर के मुख्य चौराहों पर इन लोगों की ड्यूटी सड़क सुरक्षा के नियमों के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इसी क्रम में डॉक्टर विवेक तिवारी ने भी सड़क सुरक्षा के बारे में सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया। मुख्य अतिथि तथा सभी अतिथियों के द्वारा पोस्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई। सीओ सिटी के द्वारा सभी प्रतिभागीयो को टी-शर्ट व कैप के ड्रेस में शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्राधिकारी तथा सभी अतिथियों ने हरी झंडी दिखा करके प्रतिभागियों को रैली के लिये रवाना किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वागीश शुक्ला ने किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के ओंकार नाथ ए.पी.ए., नितिन वर्मा, प्रवेश कुमार तथा सभी स्वयंसेवको ने सहयोग किया।
Tags
उत्तर प्रदेश