एसपी ने थाना भीटी का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश- SP conducted surprise inspection of police station Bhiti, gave instructions

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा थाना भीटी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार, हेल्प डेस्क,बंदीगृह, पुलिस भोजनालय, बैरिक, नव निर्मित कार्यालय व बैरक एवं समस्त कार्यालयों के अभिलेखों, आपदा उपकरणों, शस्त्रों आदि का निरिक्षण किया गया एवं थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए रजिस्टर/अभिलेखों के रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया एवं बीट आरक्षियों को बीट बुक के रख-रखाव तथा अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाने पर नियुक्त समस्त अधि0/कर्मचारियों को थानाक्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध/ अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही कर अपराधियों में अपराध के प्रति भय का माहौल स्थापित करने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।

और नया पुराने