धूमधाम से मनाया गया एनटीपीसी टांडा का रजत जयंती वर्ष समारोह - Silver Jubilee Year Celebration of NTPC Tanda celebrated with pomp

   अम्बेडकर नगर। स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर एनटीपीसी टांडा परियोजना द्वारा विश्वकर्मा पार्क प्रांगण में रजत जयंती वर्ष समारोह विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (टांडा) जयदेव परिदा ने एनटीपीसी का ध्वज फहराया। तत्पश्चात कर्मचारियों ने एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया।
     इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने केक काटकर व सुरक्षा शपथ दिलाकर सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। श्री परिदा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होनें अधिग्रहण काल से लेकर अब तक हुई परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से टांडा परियोजना शत-प्रतिशत क्षमता पर सुरक्षा मानकों के साथ काम कर रही है।यह परियोजना विद्युत उत्पादन के साथ-साथ मानव संसाधन, नैगमिक सामाजिक दायित्व एवं पर्यावरण के क्षेत्रो में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
     इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अभय मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी (चिकित्सा सेवाएँ) डा० साधना तिवारी एवं सभी विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

और नया पुराने