अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक जनपद अम्बेडकरनगर केशव कुमार के निर्देशन में अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.01.25 को ग्राम शाहपुर कुरमौल के आगे रोड की बायी तरफ स्थित सन्तोष मिश्रा के आम की बाग थाना कोतवाली, टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर से अभियुक्त मनबोध पुत्र स्व0 कामता प्रसाद निवासी ग्राम लखनपुर (बकड़ापुर) थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 49 वर्ष को समय 22.35 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से थाना कोतवाली टाण्डा पर पंजीकृत मु0अ0स0-07/25 धारा 121/309(4)/351(3)/221/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल फोन व लकड़ी लदी हुई ट्रेक्टर टाली (POWERTRAC,435 ESCORT) बरामद हुई । जिसमे आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ मे मनबोध ने बताया ''दिनांक 06.01.2025 को लकड़ी लदी हुई ट्रेक्टर ट्राली जिसे रेन्जर साहब ने पकड़ कर सीज कर दिया था । जिसे लेकर माली सुनील मौर्या टाण्डा वन विभाग के आफिस सत्यम के साथ लेकर जा रहा था। हजलापुर के पास ट्रेक्टर रोककर ट्रेक्टर ट्राली पर लदी हुई लकड़ी व माली का मोबाइल फोन छीन कर मै और सत्यम यादव मौके से ट्रैक्टर घूमाकर लेकर भाग आये थे और उक्त लकड़ी लदी हुई ट्रेक्टर ट्राली को लाकर बाग में खड़ी कर दिये थे जो आपको बरामद करा दिया हूं । घटना के समय मै नशे मे थे इसलिए गलती कर बैठा बाद मै सुनील को फोन भी कर रहा था कि आकर अपना फोन ले जाओ लेकिन पता चला कि मुकदमा लिखा है तो हम लोग डर गये औऱ पुलिस की गिरफ्तारी के डर भाग रहे थे।''
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 वेद प्रकाश यादव, उ0नि0 जय प्रकाश यादव, उ0नि0 राकेश खरवार, का0 अभय गुप्ता, हे0का0 ध्रुवराज यादव, का0 उमाकान्त यादव कोतवाली टांडा रहे।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ मे मनबोध ने बताया ''दिनांक 06.01.2025 को लकड़ी लदी हुई ट्रेक्टर ट्राली जिसे रेन्जर साहब ने पकड़ कर सीज कर दिया था । जिसे लेकर माली सुनील मौर्या टाण्डा वन विभाग के आफिस सत्यम के साथ लेकर जा रहा था। हजलापुर के पास ट्रेक्टर रोककर ट्रेक्टर ट्राली पर लदी हुई लकड़ी व माली का मोबाइल फोन छीन कर मै और सत्यम यादव मौके से ट्रैक्टर घूमाकर लेकर भाग आये थे और उक्त लकड़ी लदी हुई ट्रेक्टर ट्राली को लाकर बाग में खड़ी कर दिये थे जो आपको बरामद करा दिया हूं । घटना के समय मै नशे मे थे इसलिए गलती कर बैठा बाद मै सुनील को फोन भी कर रहा था कि आकर अपना फोन ले जाओ लेकिन पता चला कि मुकदमा लिखा है तो हम लोग डर गये औऱ पुलिस की गिरफ्तारी के डर भाग रहे थे।''
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 वेद प्रकाश यादव, उ0नि0 जय प्रकाश यादव, उ0नि0 राकेश खरवार, का0 अभय गुप्ता, हे0का0 ध्रुवराज यादव, का0 उमाकान्त यादव कोतवाली टांडा रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश