सहकारिता के जरिए प्राप्त किया जा सकता है समृद्धि का रास्ता -संजय चौधरी -The path to prosperity can be achieved through cooperation - Sanjay Chaudhary

सहकार भारती का 47वां स्थापना दिवस
बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार’ इस मंत्र को स्मरण रखते हुए सहकारिता के क्षेत्र में काम करे, सफलता निश्चित मिलेगी-उमाकांत शर्मा

     बस्ती। सहकार भारती के 47वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम जनपद बस्ती में, बस्ती सदर विकासखंड स्थित सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत बस्ती संजय चौधरी एवं राजेश शर्मा अध्यक्ष श्री निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी राष्ट्रीय प्रमुख सहकार भारती मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंकुर वर्मा चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पालिका बस्ती, प्रदेश सह एसएचजी प्रमुख अदिति राय मौजूद रहीं। मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सह विपणन प्रमुख काशी प्रांत से उमाकांत शर्मा मौजूद रहे ।

     मुख्य अतिथि संजय चौधरी ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सहकारिता यानि एक दूसरे का सहयोग हमारी प्राचीन परंपरा है और सहकारिता के जरिए आर्थिक विकास कर समृद्धि का रास्ता सफलता पूर्वक प्राप्त किया जा सकता है। सहकार भारती के राष्ट्रीय एसएचजी प्रमुख एवं चेयरमैन श्री निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी राजेश शर्मा ने कहा कि सहकार भारती का मुख्य उद्देश्य जनता की आर्थिक सेवा द्वारा समाज का आर्थिक उत्थान करने वाली सहकारिता को शुद्ध करना एवं मजबूत बनाना है-जैसे सहकारिता में आए हुए दोषों को दूर करना, सहकारी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित एवं संस्कारित करना एवं आह्वान किया कि बस्ती जनपद में कार्यकर्ताओं द्वारा कोई बहु उद्देशीय सहकारी समिति का गठन करते हुए पूर्ण ईमानदारी से कार्य करते हुए सहकारिता से समृद्धि का उदाहरण पेश किया जाए तभी सहकार भारती के उद्देश्यों को सफल रूप दिया जा सकता है। अंकुर वर्मा द्वारा प्रत्येक गांव को सहकारिता से जोड़कर उसे समृद्ध करने की बात रखी गयी, सहकार से समृद्धि का अर्थ है- हर परिवार को सहकारिता के माध्यम से समृद्ध बनाना जिससे देश समृद्ध बन सके।
     मुख्य वक्ता के रूप में उमाकांत शर्मा ने सहकारिता के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह निष्ठा का विषय होना चाहिए इसके लिए उन्होंने सरदार भगत सिंह और क्रांतिकारियों द्वारा असेंबली कांड पर प्रकाश डाला और बताया कि अगर हम भारत को श्रेष्ठ बनाना चाहते हैं तो तेरा, मेरा इससे ऊपर उठकर हम सब एक की भावना से कार्य करना होगा। इन्हीं उद्देश्यों को रखते हुए परम पूज्य श्री लक्ष्मणराव ईनामदार जी द्वारा 11 जनवरी 1978 ईस्वी को सहकार भारती की स्थापना पुणे में किया गया था, बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार इस मंत्र को स्मरण रखते हुए सहकारिता के क्षेत्र में काम करे, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। प्रभारी बस्ती जनपद नलिनी श्रीवास्तव द्वारा सहकारिता के स्वयं सहायता समूह के जरिए गांव समाज की महिलाओं का आर्थिक विकास कैसे हो रहा है और इसको कितना बेहतर बनाया जा सकता है इस पर अपने विचार रखें।
     प्रदेश सह एसजी प्रमुख अदिति राय द्वारा बताया गया कि सहकारिता हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसको हम बचपन से गांव समाज में एक दूसरे की मदद से छप्पर उठाना, शादियों में बिस्तर देने से लेकर खाना बनाने में मदद तक का काम करते आ रहे हैं और सहकार का यह स्वरूप हमें एक दूसरे के प्रति समर्पण और प्रेम को दर्शाता है। विभाग संयोजक बस्ती शिवप्रसाद चौधरी ने सदस्यता बढ़ाने पर विचार रखा।
     जिला अध्यक्ष ओमकार चौधरी ने सहकारिता में व्याप्त विसंगतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नए लोगों को सहकारिता में आने की जरूरत है, ताकि भ्रष्टाचारी जो कुंडली मार के समितियां और संस्थानों पर कब्जा करके बैठे हैं उनको हटाकर समितियां को पुनः एक बार जीवन दिया जा सके। सहकार भारती के प्रयास से जल्द ही सहकारिता के क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला लगाया जाएगा।
मंच का संचालन करते हुए जिला महामंत्री संजय चौरसिया ने सभी मंचस्थ अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कार्यकर्ताओं  से समितियां को बनाने और जुड़ने के लिए प्रेरित किया किया।  इस दौरान मंडल अध्यक्ष गनेशपुर भाजपा धर्मेंद्र जायसवाल, जिला संगठन प्रमुख दिवाकर वर्मा, जिला महिला प्रमुख सरिता गौड़, सुधा देवी मंच पर उपस्थित रहीं।
    कार्यक्रम के दौरान आलोक शुक्ला, सूर्यमणि पांडेय, अरविंद चौधरी, नितेश सिंह, एडवोकेट अनिल यादव, अनिल चौधरी पगार, अवनीश पाण्डेय , आकाश पटेल, रमेश यदुवंशी निरंकुश शुक्ला विवेक तिवारी, देवता प्रसाद पांडे, सुधांशु शर्मा, संजय यादव, उमेश चौधरी, जयेंद्र पटेल, जितेंद्र साहनी, पंकज सिंह, शिवम कुमार राय, बबलू चौधरी, अंकित शुक्ला, विक्रम चौहान शिवशरण चौरसिया, नीरज प्रजापति, प्रदीप कुमार, विवेक श्रीवास्तव, शिव शंकर वर्मा, साहिल यादव, इंजीनियर अंशुल पटेल, आलोक कुमार, राजा भैया, प्रतीक चौधरी आदि मौजूद रहें ।

और नया पुराने