नव गठित विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत -

बस्ती। नव गठित विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों का बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की ओर से प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून के नेतृत्व में शानदार स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
      मुस्लिमा खातून ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा मुझे उम्मीद ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा। विद्यालय के विकास एवं खैर साहब के सपनो को साकार करने में प्रवन्ध तंत्र का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती की विशेष गरिमामयी उपस्थिति रही जिसके लिए प्रधानाचार्या ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। निवर्तमान प्रवन्धक ने विद्यालय परिवार को भरोसा दिलाया कि प्रवंध तंत्र बेगम खैर के विकास में अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देगा हमारा प्रयास होगा कि यह कालेज बालिकाओं के शिक्षा का बेहतर केन्द्र विंदु बना रहे यहाँ शिक्षा ग्रहण करके छात्राएं विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराए।
     इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं, छात्राएं एवं अन्य कमर्चारी मौजूद रहे।
     उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रदेश उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग महेश शुक्ला के द्वारा गठित विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों की घोषणा किया गया। जिसमें मोहम्मद आलम को अध्यक्ष/प्रबंधक/कोषाध्यक्ष, शायद हुसैन अहमद को उपाध्यक्ष, नसीमा खातून, तफज्जुल हुसैन, शहाब रईम खां, मोहम्मद इमरान, तथा मोहम्मद अकरम को सदस्य नियुक्त किया गया।

और नया पुराने