विधायक धर्मराज निषाद ने गरीबों, असहायों को वितरित किए कंबल, कहा-जनता जनार्दन की सेवा करता रहूँगा -MLA Dharamraj Nishad distributed blankets to the poor and helpless, said - I will continue to serve the public

अंबेडकरनगर। कटेहरी ‌विधानसभा के द्वाबा आशाजीतपुर अहिरान में कंबल वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक धर्मराज निषाद के द्वारा क्षेत्र के गरीब, असहाय जनों को कंबल ओढ़ाते हुए कहा कि गरीबों, जरूरतमंदों की सेवा करना पुनीत कार्य है। मुझे जनता जनार्दन ने जो सेवा का अवसर प्रदान किया है मैं कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करता रहूंगा।
   कार्यक्रम आयोजक अजय तिवारी के यहां लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को कंबल वितरण किया गया।
   उक्त अवसर पर भाजपा नेता विवेक पांडेय, मंडल मीडिया प्रभारी अतुल द्विवेदी, संयोजक अभिषेक तिवारी, सुधांशु तिवारी, महेंद्र धुरिया, वीरेंद्र मौर्य, राकेश तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने