महादेवा विधायक ने इंटरलॉकिंग सड़क का किया उद्घाटन- Mahadeva MLA inaugurated interlocking road

बस्ती। महादेवा विधायक दूधराम ने विधानसभा क्षेत्र में बस्ती-महुली मार्ग पर देइसाँड़ बाजार से डा0 धर्मेंद्र के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क का फीताकाट कर एवं लोकार्पण कर उद्घाटन किया।

    इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए विधायक दूधराम ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, चकरोड का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण से लोगों के आने-जाने में सुगमता होगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है। महादेवा विधानसभा के विकास के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा।
   कार्यक्रम के आयोजक चंद्र नगर मथौली के सभासद नवीन कुमार पाल द्वारा आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया गया। सड़क उद्घाटन में अभी सिंह ठाकुर, डॉ धर्मेंद्र, फूलचंद श्रीवास्तव ,गुड्डू पाल, वसीम भाई, साधु शरण, ऋषि मुनि, रामकृपाल, लालू चौधरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने