रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश -Instructions to reduce road accidents by making road safety action plan

1 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जा रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए गुलाब का फूल देकर किया गया अनुरोध

      अम्बेडकर नगर। सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा समस्त होल्डर विभाग लोक निर्माण विभाग व समस्त निर्माण एजेंसियां पुलिस विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग परिवहन विभाग चिकित्सा विभाग शिक्षा विभाग परिवहन निगम को जनपद स्तरीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसमें कैलेंडर वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी लाई जा सके जिसके क्रम में शासन स्तर से पूरे प्रदेश में दिनांक 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
       उक्त के क्रम में 7 जनवरी को  परिवहन विभाग के परिवर्तन सिपाहियों द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण कर वाहन चलाने तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने हेतु सद्भावना पूर्ण तरीके से गुलाब का फूल देकर अनुरोध किया गया।
      जनपद के प्रमुख स्थानों/ चौराहों पर सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में प्रचार प्रसार किया गया तथा पंपलेट का वितरण किया गया तथा आम जन मानस से अपील किया गया कि कृपया सड़क सुरक्षा को नियमों का पालन करें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। डंकन ड्राइविंग रेड लाइट जंपिंग न करें चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। सड़क पार करते समय अपने वाहन को किनारे रोक कर बच्चों ,नेत्रहीनों तथा विकलांगों को रास्ता  दे। नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, किसी भी वाहन पर ओवरलोडिंग ना करें चाहे वह यात्री वाहन हो अथवा माल वाहन हो। रात में डीपर का प्रयोग करें। बाये से ओवरटेक ना करें और ओवरलोडिंग करने से पूर्ण अगले वाहन चालक से संकेत की प्रतीक्षा करें तत्पश्चात वाहन आगे बढ़ाएं।
और नया पुराने