चंगेरवा में निर्माणाधीन क्षेत्रीय लघु सिंचाई प्रशिक्षण केन्द्र का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण -DM conducts surprise inspection of Regional Small Irrigation Training Center under construction in Changerva

      बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ब्लॉक सदर के ग्राम चंगेरवा में निर्माणाधीन क्षेत्रीय लघु सिंचाई प्रशिक्षण केन्द्र का  आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने पाया कि प्रशासनिक भवन व बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य पूर्ण है तथा अधिकारी आवास टाइप-2, टाइप 5 एवं कन्वेशन सेन्टर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लैब कक्ष बना हुआ है, किन्तु अभी मशीनें नहीं लगी है। खिड़की व दरवाजो के फिटिंग कार्य में उन्होने देखा कि जहाँ लोहे के पल्ले लग रहे है, वहाँ सिटकनी/कब्जे आदि सीमेंट से जाम हो गये है। उन्होने इस स्थिति पर कार्यदायी संस्था यू०पी० स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन लि०, बस्ती के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए इसे ठीक कराने हेतु निर्देशित किया। अवर अभियन्ता ने बताया कि 15 जनवरी 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेंगा।
    उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य 16 अगस्त 2016 से प्रारम्भ है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

और नया पुराने