बस्ती। मकर संक्रान्ति के अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित संघ भवन पर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के 14 विकास खण्डों के अध्यक्ष, मंत्री और नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सामूहिक रूप से संघ के जिलाध्यक्ष अजय आर्य ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया। पदाधिकारियों को फूलों से स्वागत करते हुये प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष अजय आर्य ने कहा कि पदाधिकारी अपने-अपने विकास खण्डों में दायित्वों का पालन करने के साथ ही सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिये संघर्ष करें।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल, मंत्री तौलू प्रसाद के साथ ही अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने 14 विकास खण्डों के अध्यक्ष, मंत्री और नव निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके दायित्वों और लक्ष्य से परिचित कराया। शपथ ग्रहण के दौरान उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के मण्डल मंत्री रूद्रनरायन उर्फ रूदल, जिला मंत्री मनोज चौहान, कोषाध्यक्ष पेशकार, संगठन मंत्री राम कृपाल चौधरी, लेखा सम्प्रेक्षक अमित चक्रवर्ती की उपस्थिति में बस्ती सदर से अध्यक्ष बलराम यादव, मंत्री बुधई प्रसाद, कप्तानगंज से अध्यक्ष लालजी निषाद, मंत्री वीरेन्द्र कुमार, रूधौली से अध्यक्ष संजय यादव मंत्री मनोज चौधरी, रामनगर से अध्यक्ष राजेश कुमार, मंत्री जगदीश प्रसाद, दुबौलिया से अध्यक्ष जय श्री मंत्री सुक्खी पहलवान, विक्रमजोत से अध्यक्ष अक्षय कुमार यादव, मंत्री संदीप कुमार, बहादुरपुर से अध्यक्ष विजय भारत, मंत्री दीनानाथ, परसुरामपुर से अध्यक्ष श्री चन्द मंत्री राजकुमार वर्मा, हर्रैया से अध्यक्ष भरतराम, मंत्री समयदीन यादव, गौर से अध्यक्ष बजरंगी, मंत्री महीबुल्ला, बनकटी से अध्यक्ष विपिन कुमार द्विवेदी, मंत्री दिलीप कुमार, साऊंघाट से अध्यक्ष रामपाल भारती, मंत्री राम सुरेश चौधरी, कुदरहा से अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, के साथ ही विकास खण्डों के कोषाध्यक्षों, लेखा सम्प्रेक्षकों और संगठन मंत्रियों ने शपथ लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम मनोहर, ब्रम्हजीत, बसन्त कुमार, चन्द्रिका, बलदेव, दीपक कुमार, सुनील कुमार, शशिकान्त, हनुमान प्रसाद, विनोद कुमार, माया देवी, सुधीर कुमार भारती, कृष्णचन्द्र, अशोक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संजय कुमार, महेन्द्र कुमार, धर्मराज, विजय कुमार, देवेन्द्र कुमार, हजारी लाल, त्रिभुवन यादव, उमेश कुमार, महेन्द्र कुमार, अशोक कुमार दूबे, शिवमंगल पाण्डेय, कप्तान कुमार वर्मा बब्लू, राम बहोर, रामललक, राजेश कुमार, शेषराम वर्मा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार, हरिश्चन्द्र, परमात्मा प्रसाद, राकेश कुमार, गुरू प्रसाद, राम रमण, राम सुरेश पाण्डेय के साथ ही अनेक पदाधिकारी शामिल रहे। इस अवसर पर मंशाराम, सुधीर कुमार के साथ ही अनेक संगठनों के पदाधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल