बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड सदर के ग्राम पंचायत महादेवा में वेदौवरी से भैंसानाथ मन्दिर तक सड़क के दोनों तरफ मिट्टी पटाई के मनरेगा कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य कर रहे श्रमिकों का स्थल पर ऑनलाइन उपस्थिति लगवाया तथा ग्राम रोजगार सेवक देवेन्द्र यादव से 10-10 मनरेगा मजूदरों की ऑनलाइन उपस्थिति अपलोड करवाया। ऑनलाइन उपस्थिति में प्रथम बार के मजदूरों के फोटोग्राफ्स दूसरी बार ऑनलाइन उपस्थित में अपलोड हो गये तथा मजदूरों के फोटोग्राफ्स अलग-अलग स्पष्ट नहीं थे।
इस स्थिति पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी सदर को निर्देशित किया कि मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति अपलोड करते समय मजदूरों के फोटोग्राफ्स सामने से लें, जिन मजदूरों की उपस्थिति एक बार अपलोड हो जाय, उनकी ऑनलाइन उपस्थिति दोबारा अपलोड न होने पाये। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल