शासन के निर्देशों के अनुरूप पूरी पारदर्शिता के साथ चकबंदी कार्य सम्पादित किया जाए- जिलाधिकारी रबीश गुप्ता -Consolidation work should be carried out with complete transparency as per the instructions of the government - D. M. Rabish Gupta

बस्ती। जिलाधिकारी रबीश गुप्ता द्वारा जनपद में चकबन्दी प्रक्रिया के अधीन समस्त ग्रामों की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चकबंदी अधिनियम एवं नियमावली एवं समय- समय पर निदेशालय एवं शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन करते हुए पारदर्शिता के साथ चकबंदी कार्य सम्पादित किया जाए। निदेशालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति शत-प्रतिशत किया जाए। बैठक के दौरान बन्दोबस्त में मिनजुमला नम्बर बनाये जाने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं मुकदमेबाजी के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी।
     बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि अब नये ग्रामों में यथासम्भव बन्दोबस्त में मिनजुमला नम्बर न बनाया जाये। यह कार्य उत्तर प्रदेश जोत चकबन्दी अधिनियम एवं नियमावली में दी गयी व्यवस्था के परिपेक्ष्य में ही विशेष सावधानी से किया जाए।बैठक में संजय कुमार बाजपेई, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, सत्य प्रकाश सिंह एवं संजय कुमार सिंह चकबन्दी अधिकारी एवं समस्त सहायक चकबन्दी अधिकारीगण व पेशीकानूनगो उपस्थित रहे।

और नया पुराने