समाज के सभी लोगों को अपने मां-बाप की सेवा करनी चाहिए - सांसद राम प्रसाद चौधरी - All the people of the society should serve their parents - MP Ram Prasad Choudhary.

वृद्धाश्रम में सांसद रामप्रसाद चौधरी ने वितरित किए कंबल और फल, कहा-वृद्धजनों की सेवा करना पुनीत कार्य

बस्ती। जिले के बनकटा स्थित वृद्धाश्रम में सांसद राम प्रसाद चौधरी ने सैकड़ो की संख्या में निराश्रित लोगों को कंबल और फल का वितरण किया। इस अवसर पर महादेवा विधायक दूधराम भी मौजूद रहे।
      इस अवसर पर सांसद रामप्रसाद चौधरी ने बताया कि ठंडक में वृद्धजनों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है और समाज के सभी लोगों को निराश्रितों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में सभी लोगों को अपने मां-बाप की सेवा करनी चाहिए जिससे उन्हें वृद्धाश्रम आने की जरूरत न पड़ें। उन्होंने कहा जनपद की विभिन्न स्थानों पर कंबल वितरण का कार्यक्रम कराया गया है और आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे
     वही महादेवा विधायक दूधराम ने बताया कि सांसद रामप्रसाद चौधरी द्वारा किया गया कंबल वितरण का कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है।
    कंबल वितरण के दौरान अतुल शुक्ला, धर्मवीर सिंह, उमेश चौधरी, फूलचंद श्रीवास्तव, राम शब्द यादव, राजन चौधरी, अशरफ खान, पवन चौधरी, दिवाकर चौधरी, जनेश्वर चौधरी, अजीत कुमार शर्मा, सच्चिदानंद श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने