प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 7 से 9 फरवरी तक, करायें पंजीकरण- Regional fruit, vegetable and flower exhibition to be organized from 7th to 9th February, get registered

संत कबीर नगर। जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल ने बताया है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिनांक 07 से 09 फरवरी 2025 तक राजभवन प्रांगण लखनऊ में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2025 का आयोजन किया जाना है।
     उन्होंने बताया कि इस निमित्त जो भी कृषक बंधु अपने उत्पाद प्रदर्शनी में लगाना चाहते हैं वे वेबसाइट नचसिवूमतेीवूसावण्बवउ पर पंजीकरण कर सकते हैं। प्रति प्रदर्शन रुपया 5.00 का शुल्क वेबसाइट के माध्यम से जमा किया जाना है। प्रदर्श दिनांक 06 फरवरी 2025 को राजभवन में लगाया जाना है तथा उसी दिन प्रदर्शों की जजिंग होगी। कार्य्रकम के अंतिम दिन चयनित आवेदकों को पुरस्कृत किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय-जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

और नया पुराने