65 वाहनों में लगाया गया रिफ्लेक्टर टेप, चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक -Reflector tape installed in 65 vehicles, drivers made aware of road safety

बिना रिफ्लेक्टर टेप न लगे वाहन को गेट के अंदर न जाने दें चीनी मिल प्रबन्धक/संचालक
रिफ्लेक्टर टेप न लगे वाहनों से वसूल किया जायेगा 10,000 रुपये का प्रशमन शुल्क

     अम्बेडकर नगर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत मिझौडा चीनी मिल में गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त वाहनों में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा चीनी मिल के प्रबन्धक, यातायात पुलिस उपनिरीक्षक जय बहादुर यादव व अन्य स्टॉफ के सहयोग से 65 वाहनों (ट्रैक्टर व ट्रक) पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाया गया एवं सड़क सुरक्षा के बारे में वाहन चालकों को जागरूक किया गया।
     अधिकारियों द्वारा मिझोडा चीनी मिल अकबरपुर के प्रबन्धक/संचालक को इस आशय पर निर्देश दिया गया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि जिस ट्रक व ट्रैक्टर पर रिफ्लेक्टर टेप न लगा हो, उस वाहन को गेट के अंदर प्रवेश न दिया जाए और न ही उसके गन्ने की तौल की जाए, अन्यथा परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान, जिस वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगा होना नहीं पाया जाएगा, उससे 10,000 रुपये का प्रशमन शुल्क वसूल किया जायेगा।

और नया पुराने