सुशील हीरो एजेंसी पर डेस्टिनी 125 स्कूटर के नए सेगमेंट की लॉन्चिंग - Launch of new segment of Destiny 125 scooter at Sushil Hero Agency

बस्ती। सुशील हीरो एजेंसी पर डेस्टिनी 125 स्कूटर के नए सेगमेंट की लॉन्चिंग हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती शालिनी सिंह एवं हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से सेल्स मैनेजर के रूप में पंचम व सुशील हीरो एजेंसी के प्रबंधक प्रेम कुमार अग्रवाल व शशांक अग्रवाल मौजूद रहे।
     एजेंसी के मैनेजर पवन श्रीवास्तव ने स्कूटी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह गाड़ी तीन वेरिएंट में उपलब्ध है नई डेस्टिनी 125 हीरो मोटोकॉर्प की नई तकनीक और इनोवेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है इसमें 30 एप्लीकेशन और सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए फीचर्स जैसे एलिमिनेटेड स्टार्ट स्विच और ऑटो कैंसल बिकर्स शामिल है। ये फीचर्स राइडर को न केवल सहूलियत देते हैं बल्कि उनकी सुरक्षा को बढ़ाते है।
     इस अवसर पर सुशील हीरो एजेंसी के विपिन जायसवाल, सुनील कुमार, रत्नेश श्रीवास्तव, अभिषेक के साथ सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

और नया पुराने