हर्रैया ब्लाक सभागार में 12 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया -Nutrition packets were distributed to 12 tuberculosis patients in Harraiya Block Auditorium.

बस्ती। हर्रैया ब्लाक सभागार में 12 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम और टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया सुशील कुमार पाण्डेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया के अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार शुक्ल, एसटीएस राहुल श्रीवास्तव और एडीओ पंचायत जयप्रकाश राय ने 12 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया।
    खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार टीबी मरीजों को आर्थिक सहायता तो कर ही रही है साथ में हम सभी अगर पोषण से सम्बंधित सहयोग करते हुए नियमित मरीज का देखभाल करेंगें तो क्षय रोगी जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।
      सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया के अधीक्षक ने कहा कि टीबी लाईलाज बीमारी नही हैं बल्कि पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है। टीबी की दवा का सेवन नियमित करना चाहिए इसे बीच में नही छोड़ना चाहिए, बीच में दवा छोड़ने से गम्भीर बीमारी हो सकती है। टीबी की जांच और  इलाज पूर्णतया निःशुल्क है।
     वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि गोद लिए गए क्षय रोगियों को नियमित पोषण पोटली जिसमें भुना चना, गुड़, मूंगफली, चिक्की, सत्तू और अन्य पोषक सामग्री दिये जा रहे हैं और उन्हें नियमित दवाइयां भी मिल रही है।
एडीओ पंचायत ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का मकसद साल 2025 तक भारत में टीबी को खत्म करना है। इस अभियान के तहत, टीबी रोगियों को मुफ्त इलाज और वित्तीय सहायता दी जा रही है।
      इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सत्येन्द्र चौधरी, रवीश कुमार मिश्र, विवेक कान्त पाण्डेय, शिमला देवी, नैनशी, पूजा कुमारी, अतुल, अंकित, शालू, झुन्ना देवी, शनि, रीमा, पुष्पा, अंशू, परसराम, पुन्नी लाल, पदमाकर आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने