100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की जांच करने पहुंची केन्द्रीय टीम-Central team arrived to investigate 100-day intensive TB campaign

      बस्ती। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तत्वाधान में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की जांच करने केंद्रीय टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर अमारी एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट अमारी पहुंची।

     केंद्रीय टीम में विश्व डॉ ज्योती एवं समृद्धि ने अभियान की जांच की। टीम ने सीबीनाट साइड, लैब, माइक्रोप्लान, एक्सरे रूम, इंट्री के साथ साथ एमएमयू एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर अमारी में आशा द्वारा भरे गए प्रपत्र को देखते हुए आशा एवं सीएचओ से वल्नरेबल जनसंख्या की विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं एक्सरे नाट जांच के बारे में पूछा। वही वल्नरेबल जनसंख्या से आये लोगों से भी बात कीं। टीम ने सैम्पल ट्रांसपोर्टरशन, नाट साइट, लाइन लिस्ट, माइक्रोप्लान, इनरोलमेंट की जांच की।
      इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डा ए के गुप्ता, अधीक्षक डा बृजेश शुक्ला, डा आर के सिंह, एमओटीसी डा नंद लाल यादव, डब्ल्यू एचओ ओ सलाहकार डा मोइन अख्तर, जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश चतुर्वेदी, डीपीटीसी संदीप श्रीवास्तव, एसटीएस राहुल श्रीवास्तव, एसटीएलएस संजय कुमार पाण्डेय, सीबीनाट एलटी सचेत यादव, अंकित सिंह, आदित्य अग्रहरि, एआरओ सत्यव्रत यादव, बीसीपीएम जन्मेजय उपाध्याय, अश्वनी दूबे, पदमाकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
      टीम ने हर्रैया के कार्यों की सराहना भी की।

और नया पुराने