माता-पिता धरती पर ईश्वर स्वरूप, हर किसी को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए-सांसद जगदम्विका पाल
बस्ती। डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल के पिता स्व. सूर्य बक्श पाल की 31वीं पुण्यतिथि स्थानीय सूर्य बक्श पाल स्मारक पीजी कालेज भरवलिया बनकटी में मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गायत्री परिवार की ओर से हवन, शांति पाठ तथा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि संकल्प दृढ़ इच्छाशक्ति शक्ति से हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं। पिता की ओर से दिखाए गए मार्ग का अनुशरण किया और उनके आशिर्वाद से आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं और जनता की हर पल सेवा करने का अवसर मिला इसलिए हर किसी को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। माता-पिता धरती पर ईश्वर स्वरूप हैं जो बन सके अपने माता-पिता के नाम विद्यालय मंदिर जैसे पुनीत कार्य करना चाहिए जिससे आने वाले समय में नाम तो अमर होगा ही क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा मिलेगी । कालेज के छात्र-छात्राओं की ओर से भजन और निर्गुण प्रस्तुत किया गया। हवन में उपस्थिति लोगों ने आहुतियां डाल स्व. सूर्य बक्श पाल को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का संचालन व आगंतुकों का आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अजीत प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर दिनेश पाल, प्रकाश पाल, सुग्रीव पाल, गोपाल शुक्ल, विरेंद्र बहादुर पाल, उमेश श्रीवास्तव, पन्ने लाल यादव, शिवकुमार पाल, बीरू चौधरी, शिवकुमार चौधरी, शिवशंकर मिश्रा, परमेश्वर पाल ,कमल किशोर पाल सहित सूर्य बक्श पाल महाविद्यालय व कन्या इंटर कालेज के विद्यालय परिवार सामिल रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल