डा0 वी0के0 वर्मा वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के संरक्षक बने

   बस्ती। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक में समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही होम्योपैथी के वरिष्ठ चिकित्सक, कवि, साहित्यकार डा. वी.के. वर्मा को सर्व सम्मत से समिति का संरक्षक चुना गया। डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा। कहा कि पूरा प्रयास होगा कि संरक्षक के रूप में समिति को और अधिक गतिशील बनाया जाय।

     बैठक की अध्यक्षता बीएन शुक्ल ने किया। इस अवसर पर समिति के महामंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा ने कहा कि लाखों मरीजों का उपचार करने का रेकार्ड बनाने वाले डा. वी.के. वर्मा के संरक्षक बनने से निःसन्देह समिति को नई ऊर्जा मिलेगी। साहित्य, सेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय डा. वी.के. वर्मा की विनम्रता, समर्पण का लाभ वरिष्ठ नागरिकों को प्राप्त होगा।
      डा. वी.के. वर्मा के वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति का संरक्षक चुने जाने पर मुख्य रूप से यंग बार एसोसिशन अध्यक्ष विनोद भट्ट, साधूशरन शुक्ल, प्रदीप श्रीवास्तव, पेशकार मिश्र, सदानन्द शर्मा, पं. चन्द्रबली मिश्र, बी.के. मिश्र, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, शाद अहमद शाद, कृष्णचन्द्र पाण्डेय, सामईन फारूकी, अरविन्द कुमार चौरसिया, रामयज्ञ मिश्र, दीनानाथ यादव, गणेश प्रसाद, नन्दलाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

और नया पुराने