खो-खो प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमागजा, करियापार राउत की टीम बनी विजेता -The team of Pre-Secondary School Karamagaja, Kariyapar Raut became the winner in the Kho-Kho competition

सहायक अध्यापक एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष कुमार जायसवाल के कुशल प्रशिक्षण से मिल रही सफलता
बस्ती। किसान डिग्री कालेज बस्ती में आयोजित बस्ती नगर खेल कुम्भ, बस्ती की खो खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, करमागजा, करियापार राउत, बस्ती-सदर, बस्ती ने नेउली को 6-4 से हरा कर विजेता होनें का गौरव प्राप्त किया।

     विजेता टीम को पूर्व माध्यमिक विद्यालय, करमागजा के सहायक अध्यापक एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष कुमार जायसवाल के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद में अनेक प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करनें के साथ यह एक और सफलता प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता टीम में मोहम्मद कैफ (कप्तान), अमर सिंह यादव (उपकप्तान), विकास प्रथम, तौहीद, राज गौर, राज कुमार, अभिषेक, आशीष, शिवा, आकाश द्वितीय, विपिन, अनिकेत ने भाग लेकर यह सफलता प्राप्त किया।
      विजेता टीम को ग्राम प्रधान करियापार राउत अभिषेक प्रेमी, विनोद त्रिपाठी खण्ड शिक्षाधिकारी बस्ती-सदर, डा0 राम शंकर पाण्डेय, अविनाश शुक्ल, अनिल पाण्डेय, उमाशंकर ए0आर0पी0 बस्ती सदर सहित अनेक लोगों ने बधाई दी।

और नया पुराने