सहायक अध्यापक एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष कुमार जायसवाल के कुशल प्रशिक्षण से मिल रही सफलता
बस्ती। किसान डिग्री कालेज बस्ती में आयोजित बस्ती नगर खेल कुम्भ, बस्ती की खो खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, करमागजा, करियापार राउत, बस्ती-सदर, बस्ती ने नेउली को 6-4 से हरा कर विजेता होनें का गौरव प्राप्त किया।
विजेता टीम को ग्राम प्रधान करियापार राउत अभिषेक प्रेमी, विनोद त्रिपाठी खण्ड शिक्षाधिकारी बस्ती-सदर, डा0 राम शंकर पाण्डेय, अविनाश शुक्ल, अनिल पाण्डेय, उमाशंकर ए0आर0पी0 बस्ती सदर सहित अनेक लोगों ने बधाई दी।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल