वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन सूर्या एकेडमी के छात्रों ने किया बेहतर आगाज -Surya Academy students made a better start on the second day of the annual sports competition.

    संतकबीरनगर। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में हो रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने खेल को लेकर बेहतर आगाज किया। बेहतर प्रदर्शन करते हुए छात्र छात्राओं ने अपने एमडी के साथ-साथ अपने अध्यापकों का मन मोह लिया।
      कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी एसआर एकेडमी के निदेशक राकेश चतुर्वेदी के साथ सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती और पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।
       इस दौरान विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की शुरुआत के पहले छात्र छात्राओं को खेल के प्रति बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं का शाल फूल गुलदस्ता और शील्ड देते हुए सम्मानित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय प्रबंध तंत्र का तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान खेल के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नौनिहालों को विद्यालय के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ सविता चतुर्वेदी  विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुरस्कार मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन से सम्मान पाकर नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
      आपको बता दें कि जिले के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज हो रहे चार  दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से शुरुआत की गई जहां शिक्षक और शिक्षिकाओं का विद्यालय प्रबंध तंत्र ने सम्मान किया। कार्यक्रम में कवरेज करने वाले मीडिया कर्मियों का भी विद्यालय प्रबंधतंत्र ने सम्मान किया। वही वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, खो खो  क्रिकेट, रस्साकसी सहित विभिन्न खेलों का शानदार आगाज किया गया छात्र-छात्राओं ने खेल के माध्यम से अपने अतिथियों का मन मोह लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। 24 तारीख को चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।
     कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय में लगातार ऐसे आयोजन किया जाते हैं जिससे छात्र छात्राओं के शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी विकास हो उन्होंने कहा कि इसी तरीके का आयोजन हर वर्ष लगातार किया जाएगा और खेल में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। सफल आयोजन पर एकेडमी की निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओ को बधाई दी।

और नया पुराने