सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के छात्र ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में बनाया स्थान -Student of Saraswati Vidya Mandir Rambagh Basti made place in Guinness Book of World Records

   बस्ती। प्रयाग विश्वविद्यालय में संपन्न होने वाले गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टेक मैराथन कंपटीशन 2024 कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती (यू. पी.) के छात्र आशीष पांडेय ने अग्रिम सेना मुख्यालय और अग्रिम सीमा पेट्रोलिंग रोबोट को सबसे पहले 17 साल की उम्र में बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान बनाया है।
   सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह को राष्ट्रपति भवन से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें आगामी 26 मई 2025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भव्य सामयिक वार्षिक पुरस्कार समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह को भैया आशीष पांडे के साथ आमंत्रित किया गया है।
     अजय कुमार सिंह राष्ट्रपति के प्रेस सचिव द्वारा यह पत्र भेजा गया है, जिसमें राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भव्य वार्षिक पुरस्कार समारोह में छात्र आशीष पांडेय के साथ उन्हें भी आमंत्रित किया गया है। छात्र आशीष पांडेय ने विश्व रिकॉर्ड बनाने में शानदार उपलब्धि हासिल की है। अब अगले वर्ष 2025 से आशीष पांडेय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेक मैराथन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी पत्र में आशीष पांडेय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।
आशीष पांडेय की इस उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल गाडिया, प्रबंधक डॉ. एस. पी. सिंह, कोषाध्यक्ष प्रहलाद मोदी व प्रधानाचार्य गोविंद सिंह सहित सभी पदाधिकारियों तथा आचार्यों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

और नया पुराने