एड्स एवं यौन रोगों के बारें में 1097 पर काल करके ली जा सकती है जानकारी
1 से 7 दिसम्बर तक एक युद्ध एचआईवी/एड्स के विरूद्ध का नारा लगाते हुए लगभग एक लाख लोगो को जागरूकता एवं सम्पर्क करने का लक्ष्य
ग्रामीण विकास सेवा समिति के सचिव अम्बुज कुमार यादव एवं सीएससी के परियोजना निदेशक रिवान ने बताया कि प्रत्यके वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक समुदाय को एचआईवी के प्रति प्रवासी एवं युवाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। प्रिया पाण्डेय ट्रेनिंग आफिसर जीवीएसएस ने बताया 1 से 7 दिसम्बर तक एक युद्ध एचआईवी/एड्स के विरूद्ध का नारा लगाते हुए लगभग एक लाख लोगो को जागरूकता एवं सम्पर्क करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान संस्था की टीम टैटू बनाने वाले डिजाइनर, प्रवासी एवं एचआईवी के साथ जीवन यापन कर रहे लोगो से सम्पर्क स्थापित करेगी। चिकित्साधिकारी रेलवे डा0 मुसक्कीर ने बताया कि समुदाय के प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना होगा और अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन करना होगा।
टीबी एचआईवी को-आर्डिनेटर संदीप श्रीवास्तव एवं पीपीएक को-आर्डिनेटर अब्दुल सईद तथा एसटीएस अफजल ने बताया कि इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का विषय ‘‘टेक द राइट्स पाथ‘‘ है, जो एचआईवी/एड्स महामारी के खिलाफ लडाई में एक योद्धा के रूप में कार्य करने की अपील की। सरस्वती शिशु मंदिर इन्टर कालेज शिवा कालोनी, बस्ती के छात्र-छात्रोओं ने रैली एवं नाट्य कला के माध्यम से समुदाय को जागरूक किया ।
जागरूकता शिविर के दौरान दिशा यूनिट के सुभाष चन्द्र यदुवंशी, ओएसटी काउंसलर अमित यादव, एआरटी से ज्योत्सना गुप्ता, श्रीनाथ पाण्डेय, सम्पूर्ण सुरक्षा क्लीनिक से ममता पाठक, प्रत्यूष, आईसीटीसी से चौधरी, स्वेता, स्वेता मणि त्रिपाठी, ग्रामीण विकास सेवा समिति के मोहम्मद असरफ, सानू, दया शंकर, सुनीता, कंचन सहित सीएससी के संजय भट्ट, अजय आदि ने जागरूकता शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल