फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर रूक सकती है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि -P. Mi. Kisan Samman Nidhi may stop if farmer registration is not done

अम्बेडकरनगर। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिये किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक हैं फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हो जायेगें। जनपद में कुल 367827 कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र हैं। जिसमें से दिनांक 27.12.2024 तक मात्र 65125 कृषकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराया गया हैं शेष कुल 302702 कृषकों द्वारा अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया गया है।
     जनपद के सभी कृषक बन्धुओं से अनुरोध के साथ अपील है कि वे अपने ग्राम पंचायत पर आयोजित कैम्प अथवा अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री/किसान बही बनवा सकतें है। साथ ही साथ अपने ग्राम पंचायत सहायकों से भी सम्पर्क कर व स्वयं अपने मोबाइल से सेल्फ मोड को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करते हुये कर सकते है। उक्त कार्य को आगामी 10 जनवरी तक प्रत्येक दशा में सभी कृषकों को कराना अनिवार्य है। अन्यथा की दशा में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त जो जनवरी माह में भेजी जानी हैं स्वतः अवरूद्ध हो जायेगी। क्योंकि फॉर्मर रजिस्ट्री की डेटा को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के डेटा पर मर्ज करने के उपरान्त ही 19 वीं किस्त रिलीज की जायेगी।
      जनपद के सभी कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि वह जल्द से जल्द (कामन सर्विस सेन्टर) के माध्यम से अपना फार्मर रजिस्ट्री कराने का कष्ट करें।
और नया पुराने