आयकर की कटौती व संग्रहण के विषय पर सेमिनार का आयोजन- Organization of seminar on the subject of deduction and collection of income tax

आहरण एवं वितरण अधिकारी आयकर की प्रावधानों के अनुरूप अपनी जिम्मेवारियों का सुचारू रूप से निर्वहन करे-एडीएम

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयकर अधिकारी टीडीएस फैजाबाद द्वारा जनपद के आहरण एवं वितरण अधिकारियों के साथ स्रोत पर आयकर की कटौती व संग्रहण के विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। उक्त सेमिनार में आयकर की स्रोत पर कटौती व संग्रहण की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही कर कटौती के बाद उसका उचित समय में आयकर विभाग केंद्र सरकार के खाते में जमा करने व त्रैमासिक ई-फाइलिंग सही समय पर करने हेतु बताया गया।  सेमिनार में आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा होने वाली त्रुटियां के बारे में भी अवगत कराया गया साथ ही आगे के लिए यह जागरूकता फैलाई गई जिसे या त्रुटियां ना होने पाए और टीडीएस की मांग न प्रदर्शित हो।
     बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी को बताया कि आहरण एवं वितरण अधिकारी आयकर की प्रावधानों के अनुरूप अपनी जिम्मेवारियों का सुचारू रूप से निर्वहन करें। फैजाबाद से आई हुई आयकर अधिकारी टीडीएस श्रीमती ममता केसवानी ने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को आयकर की कटौती में होने वाली त्रुटियां से बचने व पुरानी बकाया मांग को खत्म करने के लिए सुधार हेतु कार्यवाही करने हेतु प्रेरित किया।
     बैठक में उपस्थित आयकर अधिकारी अंबेडकर नगर श्री चंद्र प्रकाश ने आयकर के महत्व व उसमें टीडीएस की भूमिका से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई। उक्त सेमिनार में आयकर अधिकारी फैजाबाद कार्यालय से पधारे हुए आयकर निरीक्षक सचिन पटेल ने आहरण एवं वितरण अधिकारियों के टीडीएस कटौती हेतु जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई साथ ही कार्यालय अधीक्षक धर्मेंद्र मिश्रा ने जनपद के विभिन्न विभागों से आए हुए आहरण एवं वितरण अधिकारियों तथा लेखाकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों व संख्याओं का समाधान प्रस्तुत किया। उक्त बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजलाल, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय तथा लेखाकार अंबरीश कुमार उपस्थित रहे।
और नया पुराने