औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों का किया औचक निरीक्षण -Drug Inspector Shailendra Pratap Singh conducted surprise inspection of various medical stores.

दो मेडिकल स्टोरों के 6 औषधियों के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये
नारकोटिक युक्त औषधियों को बिना डॉक्टर  प्रेस्क्रिप्शन के न दिए जाने का निर्देश

अम्बेडकर नगर। औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा उजाला मेडिकल स्टोर, उजाला हॉस्पिटल हंसवर, एवं भारत मेडिकल एण्ड सर्जिकल कठोखर बाजार हंसवर अंबेडकरनगर का औचक निरीक्षण किया गया।
    निरीक्षण  के दौरान औषधियों के रख रखाव एवं औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेखों की भी जांच की गई, जांच के दौरान  क्रय विक्रय अभिलेखो में कुछ कमियां पाई गईं जिसे सुधार करने के उपरांत कार्यालय में  प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।
    उक्त प्रतिष्ठानों पर विक्रय अभिलेख नियमित जारी नहीं किए जा रहे थे जिन्हे नियमित जारी करने का निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान संचालकों को ’नारकोटिक युक्त औषधियों को बिना डॉक्टर  प्रेस्क्रिप्शन के न दिए जाने का भी निर्देश दिया गया।
      उजाला मेडिकल स्टोर तथा भारत मेडिकल एण्ड सर्जिकल से 03, 03 संदिग्ध  प्रतीत हो रहे औषधियों कुल 06 औषधियों का नमूना संकलित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार आवाश्यक कार्यवाही की जाएगी।

और नया पुराने