आईजीआरएस पर प्राप्त संदर्भो को डिफाल्टर की श्रेणी में न आने दे अन्यथा की जायेगी कार्यवाही-DM-Do not let the references received on IGRS fall into the category of defaulters, otherwise action will be taken - DM

बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि किसी भी दशा में आईजीआरएस पर प्राप्त संदर्भो को डिफाल्टर की श्रेणी में न आने दे, अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए विभागी कार्यवाही की जायेंगी।

   उन्होने कहा कि विभागाध्यक्ष अपने कार्यालय में ई-फाइलिंग तत्काल कराना सुनिश्चित करें। अभी तक विभागीय आईडी व पासवर्ड न प्राप्त करने वाले विभागाध्यक्ष डीआईओ एनआईसी से सम्पर्क कर शीघ्रतीशीघ्र प्राप्त कर लें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सन्दर्भो की मानीटरिंग स्वयं करें, संदिग्द्ध आख्या लगाये जाने पर संबंधित दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी। किसी भी दशा में अधिकारीगण गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें।
     बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस., एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान,  सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुध्न पाठक, हर्रैया विनोद पाण्डेय, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, डीएफओ जय प्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, डीएसओ सत्यवीर सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार,  डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, ई.डी.एम. सौरभ द्विवेदी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

और नया पुराने