किसानों को जारी केसीसी के सापेक्ष फसल बीमा कम होने पर जिलाधिकारी ने जतायी नाराजगी -D. M. expressed displeasure over crop insurance being less in relation to KCC issued to farmers.

जिलाधिकारी ने फसल बीमा योजना की बैंक एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
   अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रबी सीजन में जनपद की मुख्य फसल गेहूं की बीमा के लिए संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैंकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों तथा इफको टोक्यो कम्पनी के जिला एवं तहसील समन्वयकों के साथ कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।
   बैठक के दौरान जिलाधिकारी  द्वारा जनपद में किसानों को जारी केसीसी के सापेक्ष फसल बीमा कम होने पर नाराजगी जाहिर की गई। समीक्षा मे पाया गया कि बैंको द्वारा 40000 से अधिक किसानों को फसल बीमा हेतु पात्र बताया गया है जबकि अब तक मात्र लगभग 13000 किसानों का ही बीमा प्रीमियम की कटौती कर योजना के पोर्टल पर फीडिंग कराई गई है।
      बैंको द्वारा अत्यधिक संख्या में किसानों द्वारा ऑप्ट आउट फॉर्म जमा होने की बात बताई गई. फसल बीमा के प्रीमियम की कटौती की अन्तिम तारीख 31 दिसम्बर है जबकि बैंको द्वारा बहुत कम पात्र किसानों की प्रीमियम की कटौती की गई है । जनपद के सभी पात्र किसानों का फसल बीमा कराया जाना अति महत्वपूर्ण है जिससे उत्पादन की किसी भी सम्भावित गिरावट की स्थिति अथवा फसालों की क्षति की दशा मे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों के अंतर्गत पात्र किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाई जा सके।
    जिलाधिकारी ने सभी बैंको को  निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में सभी बैंक अपनी शाखा के पात्र किसानों की बीमा प्रीमियम की कटौती ससमय करे और योजना के पोर्टल उनकी फीडिंग सुनिश्चित कराएं। बैंको एवं बीमा कम्पनी के जिला समन्यवक को को स्पष्ट रूप से ये भी निर्देश दिया गया कि यदि फसल बीमा हेतु किसी पात्र किसान की फसल की क्षति होती है एवं उस किसान का मुआवजा बनता है एवं यह पाया जाता है बैंक या अन्य के द्वारा उस किसान का फसल बीमा ना करने के कारण उक्त किसान को क्षतिपूर्ति नहीं मिल पाती है तो संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक या अन्य जो इसके लिए दोषी है का उत्तरदायित्व निर्धारित कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दिशा निर्देशों के अनुरूप उनसे क्षतिपूर्ति की धनराशि प्रभावित किसान को दिलाई जाएगी। उन्होंने बैंकों द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में केसीसी लक्ष्य के अनुरूप बीमा में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिससे अधिकाधिक किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकें। उप निदेशक कृषि एवं अग्रणी जिला प्रबंधक को अपने स्तर पर फसल बीमा योजना की समीक्षा करने एवं अपेक्षित प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया। उच्च स्तर पर बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों से संबधित सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाए। किसानों के हितों की रक्षा हर हाल में सुनिश्चित कराई जाए और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सुगमता से कृषकों तक पहुंच सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान उपनिदेशक कृषि डॉ अश्विनी कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय,एलडीएम,अपर जिला सूचना अधिकारी संबंधित बैंक के बैंक मैनेजर और संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

और नया पुराने