प्राप्त दावे और आपत्तियों के सापेक्ष डिजिटाइजेशन एवं निस्तारण के स्थिति की डीएम द्वारा बूथवार समीक्षा- Booth-wise review by DM of the status of digitization and disposal of claims and objections received.

अंबेडकर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अहर्ता दिनांक 1 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण–2025 के दौरान प्राप्त दावे और आपत्तियों की प्राप्ति, डिजिटाइजेशन एवं निस्तारण की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में गतिमान निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत फार्म–6, 7 व 8 की कम प्राप्ति, प्राप्त दावे और आपत्तियों के सापेक्ष डिजिटाइजेशन एवं निस्तारण के स्थिति की बूथवार समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र टांडा, आलापुर, जलालपुर एवं अकबरपुर की समीक्षा की गई उन्होंने बताया कि उक्त चारों तहसीलों में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की तिथियां समाप्त हो चुकी है, प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 24/12/2024 तक तथा निर्वाचक नामावलियो का अंतिम प्रकाशन दिनांक 06/01/2025 को है।
      इसी के साथ ही  विधानसभा कटेहरी में उप निर्वाचन होने के कारण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कटेहरी में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य 27 नवंबर 2024 को प्रारंभ हुआ जिसकी अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2024 तक है। इसके विशेष अभियान की अंतिम तिथि 08 /12/2024 शेष है। कटेहरी विधानसभा में भी प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण की तिथि दिनांक 24/12/2024 तक तथा निर्वाचक नामावलियो का अंतिम प्रकाशन दिनांक 06/01/2025 को है। जिलाधिकारी कहा कि कटेहरी विधानसभा में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की समय कम है अतः यहां विशेष ध्यान दें।  प्रत्येक सप्ताह बूथ लेवल ऑफिसर की बैठक करें तथा एक-एक बूथ की गहन समीक्षा करें। बीएलओ घर–घर जाकर दावे और आपत्तियां प्राप्त करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए एक त्रुटि रहित निर्वाचन सूची तैयार करें।
        इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
और नया पुराने