मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया उद्घाटन -

बस्ती। बस्ती में राजकीय इण्टर कालेज परिसर में 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप एवं जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
      मुख्य अतिथि ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण उपरान्त दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले खादी ग्रामोद्योग के उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके सफल उद्यम हेतु शुभकामनाएं दी।
   परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी बस्ती मण्डल बस्ती पी0एन0 सिंह द्वारा प्रदर्शनी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए आये हुए समस्त आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
       इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सिद्धार्थनगर, बस्ती एवं संतकबीरनगर समस्त कर्मचारियों एवं प्राचार्य मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती भी अपने समस्त कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

और नया पुराने