अम्बेडकर नगर। जामिया फाउंडेशन बसखारी किछौछा के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अज़ीज अशरफ व संरक्षक सैय्यद जहाँगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां, समाजसेवी जावेद अहमद सिद्दीकी व महबूब आलम ने जामिया फाउंडेशन के बैनर तले जिला कारागार में बंद कैदियों को ठंड को देखते हुए कम्बल वितरण किया। आप को बताते चले जामिया फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अज़ीज़ अशरफ विगत कई वर्षों से लगातार जरूरत मन्दो को सर्दियों में कम्बल वितरण करते आ रहे है, जिन्होंने लॉक डाउन में ज़रूरत मन्दों को दिल खोल कर राशन वितरित किया था ,आज उसी कड़ी में कैदियों की परेशानियों को देखते हुए जिला कारागार पहुंच कर कैदियों को कम्बल वितरित किया,
मौलाना सैय्यद अज़ीज़ अशरफ ने कहा कि हमारी टीम पूरे जिले में ज़रूरत मन्दों को उनके पास पहुंच कर कम्बल वितरण करेंगे। कम्बल पाकर खुशी से कैदियों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर जामिया फॉउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अज़ीज़ अशरफ के साथ जिला कारागार अधीक्षक शशिकांत मिश्र, जेलर तेजवीर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शुक्ला, सैय्यद जहाँगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां, समाजसेवी जावेद अहमद सिद्दीकी, महबूब आलम आदि मौजूद रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश