अखिलेश सिंह गुरु गोरखनाथ के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित-Akhilesh Singh honored with Guru Gorakhnath's highest honor

बस्ती ।  विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रयागराज में  महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन से लौटने के बाद यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अधिवेशन में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने, गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिये जाने और गीता को राष्ट्रीय ग्रन्थ घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में महासंघ निरन्तर चरणबद्ध ढंग से अपना अभियान जारी रखेगा।
    महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि अधिवेशन में काशी, मथुरा, संभल के मामले प्रमुखता से उठाये गये और काशी स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर, मथुरा में श्री कृष्ण मंदिर को अतिक्रमण से मुक्त कराने की दिशा में सरकार से पहल का आग्रह किया गया। बताया कि अधिवेशन में बस्ती के कार्यवृत्ति को प्रदेश में पहला स्थान मिला। इस योगदान के लिये  अमिताभ अग्निहोत्री, प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति, दिग्विजय सिंह राना ने अखिलेश सिंह को  गुरु गोरखनाथ के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया। पूरे प्रदेश में दुबौलिया ब्लाक श्रेष्ठ  रहा  । विजय शंकर शुक्ला, राजकुमार मंटू चौधरी, विपिन सिंह, सतीश पाण्डेय ‘पप्पू’, बालकृष्ण सिंह को योगी आदित्यनाथ हिंदू रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
   अधिवेशन में बस्ती से महासंघ के प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राणा, जिला संत प्रमुख धर्माचार्य प्रकोष्ठ बाबा जय प्रकाश दास,  श्रीमती पूनम सिंह जिला अध्यक्ष मातृ शक्ति,  जिला संयोजक मातृ शक्ति अमृता सिंह, अंकिता सिंह, संजू सिंह, अनसुईया पाण्डेय,   सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री चंद्रशेखर कमलापुरी,  वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष  अमरजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष,  ओम सिंह, विजय, राजेश मद्धेशिया, राघवेन्द्र विश्वकर्मा  आदि ने हिस्सा लिया।

और नया पुराने