बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन 4 दिसम्बर को -Huge protest against atrocities on Hindus in Bangladesh on 4th dec.

     बस्ती। बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं के विरूद्ध अत्याचार के कारण समस्त हिन्दू समाज उद्धेलित है। जिसके क्रम में हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति बस्ती के तत्वाधान में 4 दिसम्बर 2024 दिन बुद्धवार को समय दिन में 11 बजे शास्त्री चौक (तिरंगा चौराहा) पर विशाल धरना- प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इस धरने में समस्त हिन्दू जनमानस से पहुंचने की अपील की गयी है।
       संयोजक हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति आशीष ने बताया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ रहे अत्याचार से हिन्दू जनमानस आक्रोशित है। जिसके लिए सभी सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ हिन्दू समाज धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी जोरदार आवाज उठा रहा है। शहर के लाल बहादुर शास्त्री चौक झंड़ा चौराहा पर हिन्दु समुदाय का एकत्रीकरण होगा और वही से पैदल मार्च करते कम्पनी बाग चौराहा होते हुए तहसील गेट के सामने से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
       बताया कि धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विद्यालय व महाविद्यालय में भी बैठक कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गयी है। नगर एवं गांव स्तर पर भी बैठकें की जा रही हैं। शहर में तीन-चार प्रचार वाहनों द्वारा भी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धरने को सफल बनाने की अपील की जा रही है। कहा कि समस्त हिन्दू समाज धरना-प्रदर्शन में सम्मिलित होकर अपनी एकजुटता का परिचय दें और बांग्लादेश में हिन्दुओं परअत्याचार के विरूद्ध आगे आयें। धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा।

और नया पुराने