डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु के अल्फ़ाज़ पुस्तक का विमोचन 25 दिसंबर को वाराणसी में -Dr. Tarakeshwar Mishra Jigyasu's Alfaaz book released on 25th December in Varanasi

अंबेडकर नगर । बहुत कोशिश कर लिया मैंने । अब नतीजे का इंतजार है मुझको ।। चर्चित कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर गीता के सूत्र कर्मण्ये  वाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन का संकेत करता है । पेशे से परिषदीय शिक्षक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कविता एवं साहित्य में अच्छी शौक रखते हैं । हाल ही में हम रंग प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा जिज्ञासु का नवीनतम काव्य संग्रह  " जिज्ञासु के अल्फ़ाज़ " का प्रकाशन हुआ है । उक्त काव्य संग्रह जीवन कौशल के साथ-साथ मानवीय मूल्यों एवं रिश्तों की अहमियत को बयां करने वाले शेरों का संकलन है । उक्त पुस्तक का विमोचन प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक अशोक घायल द्वारा 25 दिसंबर को वाराणसी के महामना मालवीय सभागार में आयोजित है । उक्त अवसर पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है । पुस्तक के प्रकाशन एवं विमोचन  हेतु सोशल मीडिया पर शिक्षकों , कवियों एवं साहित्यकारों ने प्रसन्नता व शुभकामनाएं व्यक्त की ।
और नया पुराने